लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा सहकारी वर्ष 30 जून 2025 को किसानों से 584 करोड़ की नकद वसूली कर गत वर्ष से 58.29 करोड़ की अधिक वसूली का रिकार्ड बनाया है। साथ ही बैंक द्वारा चलाई गयी मृतक ऋण मोचन योजना के अंतर्गत लगभग 140 करोड़ ब्याज में छूट भी दी गयी जिसका सम्पूर्ण भार बैंक को ही वहन करना पड़ा है। यह जानकारी देते हुए बैक कर्मचारी संगठनों के संयोजक संदीप कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा प्रदेश सरकार की गारंटी पर नाबार्ड एवं अन्य वित्तीय संस्थानों से वित्तीय सहायता प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं में दीर्घ कालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है। यह बैक विगत 7 वर्षो से अपनी समस्त देनदारियों एवं प्रबंधकीय व्ययों को पाटते हुए लगातार लाभ की स्थिति में होने के बावजूद ...