बलिया, मई 15 -- बलिया, संवाददाता। वेतन फार्मूला के विरोध के साथ ही सातवां वेतन, कस्टमरी बोनस, लम्बित एसीपी व सेवानिवृत देयों के भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के तीनों कर्मचारी सगठनों ने संयुक्त रूप से संघर्ष समिति का गठन किया गया। संदीप अवस्थी को इसका संयोजक बनाया गया। कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार भी किया। संदीप अवस्थी ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार संस्था की स्थिति इतनी कमजोर नहीं है कि कर्मचारियों को आधे वेतन पर कार्य करने पर विवश किया जाय। अप्रैल का वेतन अभी तक नहीं मिलने तथा स्वीकृत वेतन फार्मूला के विरोध में बैंक के 323 शाखाओं के कर्मचारियों ने बेमियादी कार्य बहिष्कार कर दिया है। यदि बैंक प्रबंधन वार्ता के माध्यम से सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो संघर्ष समिति जल्द ही श्रम नियमों के तहत चरणबद्ध आंदोलन ...