पीलीभीत, जनवरी 24 -- पूरनपुर। नगर में मौजूद उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए 20 जनवरी को आवेदन किए गए थे। चुनाव कार्यक्रम ब्लाक सभागार में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए बलिहार सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मो. गनेशगंज ने भी आवेदन किया। दूसरे प्रत्याशी के आवेदन न करने पर बलिहार सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। बलिहार सिंह के अध्यक्ष चुने जाने पर समर्थकों ने बधाई दी। तहसीलदार आशीष गुप्ता ने उन्हें जीत का प्रमण पत्र सौंपा। बलिहार सिंह पहले भी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...