लखनऊ, मई 14 -- बैंक प्रबंध समिति द्वारा वसूली के लक्ष्य को वेतन से जोड़ने के फैसले के विरोध में बुधवार को सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आंदोलन को धार देने के लिए सहकारी ग्राम विकास बैंक के तीनों कर्मचारी संगठनों ने मिलकर एक संघर्ष समिति का गठन किया है, जिसका संयोजक संदीप अवस्थी को बनाया गया है। संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंध समिति द्वारा लिया गया फैसला नियम विरुद्ध है। आधी तनख्वाह तो निलंबित कर्मचारियों को मिलती है। वसूली के सापेक्ष वेतन मिलना कैसे उचित है? यह व्यवस्था केवल सहकारी ग्राम विकास बैंक के कर्मचारियों पर ही क्यों लागू की जा रही है? संदीप अवस्थी ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार संस्था कि स्थित इतनी कमजोर नहीं है कि कर्मचारियों को आधे वेतन पर पर काम करने पर विवश किया जाए। अप्रैल क...