अमरोहा, अप्रैल 19 -- भाकियू असली व सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष ने सयुंक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। समिति कार्यालय की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की। शनिवार को भाकियू असली कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे। एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान में गन्ना समिति कार्यालय मोहल्ला कटरा में चल रहा है। यह कार्यालय काफी पुराना हो चुका है। समिति कार्यालय के लिए अमरोहा रोड पर भूमि एक व्यक्ति ने दान में दी थी। उस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जबकि भवन निर्माण को लेकर प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। एसडीएम से समिति की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। एसडीएम ने मामले में जांच का आदेश दिया। इस दौरान समिति अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, भाकियू असली के जिला प्रवक्ता नरेश कुमार, रामेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, किशन सिं...