सहारनपुर, सितम्बर 12 -- सहकारी गन्ना विकास समिति में शुक्रवार को सामान्य निकाय की बैठक आयोजित हुई। जिसमें टोडरपुर चीनी मिल से जुड़े संचालको एवं डेलिगेट्स ने मिल से अपना सेंटर हटाए जाने की मांग की। शुक्रवार को गन्ना विकास समिति के सभागार में सामान्य निकाय की बैठक गन्ना विकास समिति के चेयरमैन डॉ प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई। समिति के सचिव इंद्रमणि पांडे ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। इसके बाद टोडरपुर चीनी मिल के संचालको ने कहा कि किसानों का समय से गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे किसानों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।इसलिए हमारा वहां से सेंटर हटाकर सरसावा चीनी मिल में जोड़ दिया जाए। ताकि हम सुलभता से अपना गन्ना दे सकें। टोडरपुर चीनी मिल प्रधान प्रबंधक ने कहा कि चीनी मिल अभी नए सिरे से चालू हुई है। किसानों को जर...