बागपत, जून 9 -- रविवार को बागपत सहकारी गन्ना विकास समिति के सभागार कार्यालय का पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने उद्घाटन किया। वहीं, समिति के चेयरमैन ठाकुर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में हवन पूजन एवं एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. सत्यपाल सिंह व भाजपा प्रदेश मंत्री डा. चंद्रमोहन उपस्थित रहे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आव्हान किया। पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में साहसिक योगदान की सराहना की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। चेयरमैन ठाकुर प्रदीप सिंह ने कहा कि यह कार्यालय किसानों की सेवा के लिए समर्पित रहेगा। 300 किसानों को...