गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग ने किसानों को सहकारी समितियों से जोड़ने और उन्हें कृषि संबंधी सुविधाओं में प्राथमिकता दिलाने के उद्देश्य से 12 सितम्बर से 12 अक्तूबर 2025 तक महा सदस्यता अभियान चला रहा है। इस अभियान के अंतर्गत किसान सहकारी समिति के सदस्य बनकर सहकारी कृषक पंजिका प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें उर्वरक वितरण, ऋण सुविधा और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता मिलेगी। सहकारिता विभाग के अनुसार, कोई भी स्थानीय किसान जो अभी तक सहकारी समिति का सदस्य नहीं है, वह 200 रुपये का शेयर, 21 रुपये सदस्यता शुल्क और 05 रुपये कृषक पंजिका शुल्क देकर समिति का सदस्य बन सकता है। सदस्यता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान pacsmember.in वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं ...