औरंगाबाद, अगस्त 31 -- सहकारिता विभाग के निर्देशन में रविवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सहकारी किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत ग्रामीणों और किसानों को सहकारिता से जुड़ने के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। कुटुम्बा सहकारिता प्रखंड प्रसार पदाधिकारी दीपक कुमार के निर्देश पर अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान, पटना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और बिरहा गायन के माध्यम से संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन रिसीयप, भरौंधा, कर्मा, बसंतपुर, डुमरा, तेलहारा, वैरांव, घेउरा, अंबा, दधपी, जगदीशपुर, सुही, कुटुम्बा, बर्मा, पीपरा, बगाही सहित कई पंचायतों में किया गया। कार्यक्रम में औरंगाबाद कला जत्था की टीम ने भाग लिया, जिसका नेतृत्व मगध सम्राट अखिलेश लाल यादव और टीम लीडर अखिलेश यादव ने किया। नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के जरिए ग्रामीण...