गाज़ियाबाद, जून 5 -- गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने ग्लैक्सो परिवार सहकारी आवास समिति के अध्यक्ष समेत आठ पदाधिकारियों और पूर्व पदाधिकारियों पर मंगलवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। समिति के दिवंगत सदस्य की पत्नी ने साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। शास्त्रीनगर के रजापुर गांव निवासी संगीता का कहना है कि पति सुनील कुमार का देहांत हो चुका है। उनके पति ग्लैक्सो परिवार सहकारी आवास समिति लिमिटेड गाजियाबाद के सदस्य थे। समिति का कार्यालय नोएडा सेक्टर-79 महागुन मिराबेला में है। पति 14 नवंबर 2006 को समिति के सदस्य बने थे। उस वक्त समिति के अध्यक्ष मुखर्जी नगर दिल्ली निवासी कमल मेहरा और सचिव पटेल नगर सेकेंड निवासी सुरेश चंद जोशी थे। वर्तमान में समिति के सभापति महागुन मिराबेला नोएडा-79 निवासी डॉ. एके राजपूत और उपसभापति कुलभूषण सेठ...