पटना, नवम्बर 30 -- बिहार सहकारी अंकेक्षण सेवा संघ के पदाधिकारियों की वार्षिक आमसभा रविवार को दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई। बैठक में अन्य मांगों के साथ-साथ सेवा के पुनर्गठन एवं प्रोन्नति दिए जाने के लिए सरकार के समक्ष मांग रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्षता उप मुख्य अंकेक्षक अनिता कुमारी ने की। बैठक में सभी संयुक्त निबंधक अंकेक्षक, उप मुख्य अंकेक्षक एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...