मेरठ, नवम्बर 1 -- मवाना। किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के दुग्ध अवशीतन केन्द्र मवाना के परिसर में शुक्रवार को भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई। मुख्य अतिथि मवाना सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन विनोद भाटी, ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. योगेश प्रधान, ब्लॉक प्रमुख हस्तिनापुर नितिन पोसवाल ने लौह पुरूष के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सहकारिता से समृद्धि के संकल्प के साथ एकता का संदेश गूंजा। सभी वक्ताओं ने लौह पुरूष के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव में सहकारिता को सामाजिक और आर्थिक एकता का सबसे मजबूत आधार बनाया। इस दौरान रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्...