देहरादून, सितम्बर 14 -- शिमला में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए सहकारिता मंत्री सहकारी बैंकों में व्यावसायिक नवाचार पर साझा प्रयास करेंगे दोनों राज्य देहरादून, मुख्य संवाददाता। हिमाचल राज्य सहकारी बैंक की ओर से शिमला में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता से हिमालयी राज्यों की तस्वीर बदलेगी। सहकारी बैंकों में व्यावसायिक नवाचार पर दोनों राज्य साझा प्रयास करेंगे। कहा कि हिमालयी राज्यों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच सहकारिता ऐसा माध्यम है, जो राज्यों की तस्वीर बदल सकता है। इसके लिए सहकारिता क्षेत्र में नवाचार और साझा प्रयास आवश्यक हैं। हिमालयी राज्यों की परिस्थितियां अन्य राज्यों से अलग हैं। यहां की भौगोलिक विषमताएं विका...