वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। तेलियाबाग स्थित जिला सहकारी बैंक में गुरुवार को नवगठित बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियों (एमपैक्स) के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता) हर्ष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने का प्रमुख माध्यम है। बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिलिंद कुमार, सहकारी सचिव परिषद के जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह और डीजीएम श्यामसुंदर मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शैलेश कुमार, करुणा प्रसाद, भरत लाल, राकेश मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, आनंद तिवारी, विशाल सिंह और पन्ना यादव सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक तिवारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...