गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत गोरखपुर के खोराबार ब्लॉक सभागार में शनिवार को विशेष सदस्यता महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने बी-पैक्स समितियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ बताते हुए युवाओं और महिलाओं को इसमें जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड गोरखपुर सभापति मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि बी-पैक्स समितियों में युवाओं की भागीदारी और नई तकनीक का समावेश ग्रामीण विकास को गति देगा। उन्होंने सदस्यता अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सभापति जिला सहकारी बैंक लिमिटेड विजय प्रताप सिंह ने सहकारी बैंकों द्वारा कम ब्याज दर पर ऋण सुविधाओं की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि प्र...