मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मुजफ्फरनगर को सहकारिता एवं बैंकिंग क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के अंदर सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट योगदान के लिए नाबार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। लखनऊ में उप्र के सहाकारिता मंत्री ने जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। लखनऊ में नाबार्ड मुख्यालय पर आयोजित समारोह में प्रदेश के कई जिलों के जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन शामिल हुए। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 44 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता कैबिनेट मंत्री जेपीएस राठौर ने जिला सहकारी बैंक लि. मुजफ्फरनगर के चेयरमैन ठाकुर रामनाथि सिंह एवं बैंक सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार को उप्र में सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग सेवा के लिए नाबार्ड द्वारा सम्मानित...