सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गेहूं खरीदारी की सुस्त रफ्तार को लेकर 22 अप्रैल को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से पड़ताल कर खबर प्रकाशित की थी। उस समय खरीदारी शुरू होने के 20 दिन बाद भी जिले में मात्र 35.355 एमटी ही गेहूं की खरीद हो पाई थी। लेकिन, खबर प्रकाशित होने के बाद जिल सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने संज्ञान लेते हुए शून्य खरीदारी करने वाले दस प्रखंडों के बीसीओ पर पहले शो-कॉज किया। इसके बाद खरीदारी रफ्तार तेज होने लगी। मात्र पांच बीत जाने पर तीन गुणा से भी अधिक यानी 113 एमटी जिले में गेहूं की खरीद हो गई। गौर करने वाली बात है कि जब पड़ताल कर खबर प्रकाशित की गई थी। तब जिले में सहकारिता विभाग से आगे गेहूं खरीदारी में भारतीय राज्य खाद्य निगम चल रहा था। जबकि भारतीय खाद्य निगम मात्र चार ही क्रय केंद्रों पर जिले मे...