रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर। सहकारिता विभाग में लंबे समय तक सेवा देने के बाद अपर जिला सहकारी अधिकारी (एडीसीओ) राजेंद्र प्रसाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विकास भवन स्थित कार्यालय में विदाई समारोह हुआ। समारोह में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। जिला सहायक निबंधक सुमन कुमार ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद ने अपने कार्यकाल में जिस समर्पण और कार्यकुशलता का परिचय दिया। अपने विदाई भाषण में राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सहकारिता विभाग के साथ बिताए गए वर्षों को वह हमेशा गर्व के साथ याद रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...