रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर। सहकारिता विभाग ने ऊधमसिंह नगर जिले में कार्यरत दो पर्यवेक्षकों समेत कुल चार एडीओ (सहायक विकास अधिकारी) के तबादले किए हैं। तबादलों की सूची मंगलवार को जारी की गई। जिला सहायक निबंधक सुमन कुमार ने बताया कि रुद्रपुर और सितारगंज में तैनात एडीओ अपर्णा बल्दिया को पिथौरागढ़ स्थानांतरित किया गया है। वहीं, रुद्रपुर मुख्यालय पर कार्यरत एडीओ रुचि शुक्ला को बागेश्वर भेजा गया है। इसी प्रकार रुद्रपुर मुख्यालय पर नियुक्त पर्यवेक्षक अजीत का स्थानांतरण चंपावत किया गया है। साथ ही काशीपुर में तैनात पर्यवेक्षक राहेमीन जहां को भी चंपावत भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह फेरबदल कार्यों में गति लाने और प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। सभी अधिकारियों को शीघ्र ही नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए...