छपरा, मई 6 -- गड़खा, एक संवाददाता। सहकारिता विभाग द्वारा गड़खा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा मंगलवार को बैंक मित्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सहकारिता विभाग के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण विपणन सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार और बिहार राज्य कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से डीएमए की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान हर थाली में बिहारी तरकारी योजना के तहत रिटेल आउटलेट की प्रदर्शनी लगाई गई। सहकारिता विभाग के सचिव ने किसानों को खाद-बीज, कृषि लोन और अन्य किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बिहार राज्य सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक द्वारा किसानों को ऋण संबंधी जानकारी दी। साथ ही समय पर ऋण उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। ...