अयोध्या, अक्टूबर 7 -- तारुन,संवाददाता। खरीफ सीजन में धान की फसल में यूरिया खाद की कमी को लेकर साधन सहकारी समितियों पर उमड़ी किसानों की भीड़ ने सहकारिता विभाग की नींद उड़ा दी थी। शासन-प्रशासन किसानों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मॉनिटरिंग में लगा हुआ था। जिसे देखते हुए अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकारिता श्रीकांत गोस्वामी ने किसानों को आसानी से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। जारी शासनादेश के अनुसार समितियां अपने सदस्य किसानों को ही अपने भंडार से खाद दे सकेंगी। अन्य किसानों को निजी दुकानों के सहारे खेती करनी पड़ेगी। खरीफ मौसम में खाद की किल्लत में विचौलियों की भागीदारी देखी गई थी। समिति के सदस्य किसानों को खाद मिलने से समिति की साख बढ़ेगी। एडीओ कॉपरेटिव अमित कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि ...