भभुआ, नवम्बर 15 -- प्रथम दिन चार पैक्सों में किसानों से खरीद की गई धान, 15 नवंबर से किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदारी की हुई थी घोषणा धान की फसल तैयार नहीं होने के कारण पहले दिन दो पैक्सों में हुई खरीद ग्राफिक्स 2369 रुपए क्विंटल है साधारण धान की कीमत 2389 रुपए क्विंटल ए ग्रेड धान का दर निर्धारित भभुआ/रामपुर, हि.टी.। कैमूर में शनिवार से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी प्रारंभ हुई। जिन पैक्सों में धान की खरीदारी प्रारंभ की गई, उनमें रामपुर के जलालपुर, कुदरा के सकरी, दुर्गावती के धड़हर व मोहनियां प्रखंड के उसरी शामिल हैं। जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि व विभागीय अफसरों ने संबंधित क्रय केंद्रों पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति में किसानों से धान की खरीदारी कराई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिले की सभी क्रय समि...