संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सहकारिता विभाग को 28 हजार 600 बोरी यूरिया किसानों को देने के लिए मिल गई है। इसे समितियों को भेजा गया है। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर पहुंची यूरिया खाद डीएम के स्तर से 48 समितियों और 13 अन्य विक्रय केंद्रों को भेजी गई। एआर कोआपरेटिव आनंद मिश्रा ने बताया कि कोरोमंडल की यूरिया रैक खलीलाबाद में आई। जिसमें सहकारिता विभाग को करीब 1300 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित हुई। डीएम आलोक कुमार के निर्देश पर 28,600 बोरी मिली यूरिया को 48 समितियों सहित कुल 61 बिक्री केंद्रों को आवंटित की गई है। इसमें सभी न्याय पंचायत स्तर पर बिक्री केंद्रों को यूरिया भेजी गई है। जनपद में यूरिया पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है। किसानों से आग्रह है कि अपनी खतौनी एवं आधार कार्ड के साथ सम्बंधित बिक्र...