लातेहार, जुलाई 6 -- बारियातू, प्रतिनिधि। सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकारिता के सौ वर्ष पूर्ण होने पर बचरा जलाशय मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के सदस्यों ने जागरूकता रैली निकाली गई। समिति के सचिव ब्रजमोहन राम ने बताया कि आज ही के दिन 1925 में सहकारिता विभाग की स्थापना हुई थी। इसी अवसर पर सहकारिता शताब्दी (सौ वर्ष) पूर्ण होने पर बचरा जलाशय से बचरा गांव तक सहकारिता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल सदस्यों ने सहकारिता से जुड़ने की अपील भी कर रहे थे। ज्ञात रहे कि दो दिन पूर्व समिति द्वारा बचरा जलाशय समिति की सदस्यता अभियान भी चलाया गया था। समिति में अबतक 102 सदस्य जुड़ चुके है। जागरूकता रैली में मुख्य रूप से बीसीओ सुमन कुमार सिंह,बसूराज उरांव,ब्रह्मदेव उरांव,सुनील उरांव,पार्वती देवी,बाले देवी,बसंती देवी,उर्मिला देवी सहित अन्य उपस्थित थ...