लखीसराय, नवम्बर 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में सहकारिता विभाग के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत आठ स्थानों पर धान की खरीदारी प्रारंभ हो गई है। जिले के बालगुदर और महिसोना (लखीसराय प्रखंड), बड़हिया के लक्ष्मीपुर, चानन के कुंदर, हलसी के मोहद्दीनगर, रामगढ़ के तेतरहट, शर्मा और नोनगढ़ में धान की खरीद की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, सूर्यगढ़ा क्षेत्र में एक भी धान खरीद केंद्र नहीं खोले जाने से स्थानीय किसानों में नाराजगी है। किसानों ने मांग की है कि जल्दी से जल्दी वहां भी खरीद केंद्र स्थापित किया जाए, ताकि उन्हें दूर-दराज के इलाकों में जाने की परेशानी न उठानी पड़े। जिले में अब तक कुल 12 किसानों से 930 क्विंटल धान की खरीद की गई है। लखीसराय के बालगुदर केंद्र पर 41 क्विंटल, महिसोना में 34 क्विंटल, बड़हिया के लक्ष्मीपुर में 10 क्विं...