लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि सहयोग समितियों में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई तेज हो गई है। सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक जेआर, भागलपुर प्रमंडल प्रभाकर कुमार सोमवार को लखीसराय पहुंचे और जिला सहकारिता कार्यालय में लंबित शिकायतों से जुड़ी फाइलों की बारीकी से जांच की। यह जांच ग्राम लोदिया निवासी कमल किशोर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय के ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड पर दर्ज शिकायत के आलोक में की गई। शिकायत में धान अधिप्राप्ति, सदस्यता अभियान एवं वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए थे। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कई अहम दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई है। कुछ मामलों में रिकॉर्ड गायब होने की बात भी सामने आई है। संयुक्त निबंधक ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि दोषी पाए जाने वालों पर एफआईआर द...