लखनऊ, नवम्बर 18 -- सहकारिता विभाग के चार अधिकारियों को काम में लापरवाही और अनियमिताओं के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ किसानों और जनप्रतिनिधियों ने शिकायतें की थी। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के निर्देश पर इन शिकायतों की जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड महोबा व जनपद देवरिया के चार अधिकारियों पर गाज गिरी है। इनमें विनय कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक जनपद महोबा, रज्जन लाल जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड महोबा, रमेश त्रिपाठी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक जनपद देवरिया एवं वीरेन्द्र यादव जिला प्रबंधक, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड जनपद देवरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यव...