लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को खरिफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत सीएमआर चावल आपूर्ति तथा अन्य सहकारी गतिविधियों को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। बैठक में चावल आपूर्ति की स्थिति, पैक्स मिलरों की सहभागिता तथा लॉट की आपूर्ति की समीक्षा की गई। डीएम ने बैठक में अनुपस्थित रहे सुरारी, इमाम नगर व ओरे पैक्सं पर नाराजगी जताते हुए उनके विरुद्ध शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल को तत्काल चावल गिराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन मिलरों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई है, उन्हें पुनः कार्य में नही जोड़े जाने का निर्देश भी दिया गया, इसके साथ ही दुसरे मिलरों से संबंध करें ताकि समय पर चावल की आपूर्त...