हजारीबाग, अप्रैल 25 -- बरही प्रतिनिधि। बरही प्रखंड सहकारिता विभाग की बैठक में पैक्स सदस्यता अभियान 24 मई तक चलाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान बरही के सभी 20 पंचायतों में चलाया जाएगा। बैठक में बीसीओ संजय यादव ने बताया कि लैम्पस, पैक्स में अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का निर्देश प्राप्त हुआ है। नये सदस्यों को जोड कर सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। सदस्यता अभियान के लिए सभी जनप्रतिनिधि, सभी पैक्स अध्यक्ष, सभी किसान मित्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 25 अप्रैल से 24 मई तक नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। सदस्यता शुल्क 10 रूपये और सहकारिता में शेयर 100 रुपये कूल मिलाकर 110 रुपए निर्धारित किए गए हैं। सदस्यों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...