पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- सहकारी समितियों में सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता का पेपर हल्द्वानी आयोजित कराने से युवाओं में नाराजगी है। युवाओं ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जिला मुख्यालयों में ही पेपर आयोजित कराने की मांग उठाई है। युवाओं का कहना है कि इससे पहले भी कई बार पिथौरागढ़ में स्थाई परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर सीएम, आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेज चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही। गौरव, गणेश उपाध्याय, विक्रम, सुनील ने कहा कि प्रदेश सरकार और अधीनस्थ चयन आयोग बेरोजगार युवाओं का उत्पीडन करने में लगा है। उन्होंने परीक्षाओं का केंद्र संबधित जिला मुख्यालय में बनाने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...