मुंगेर, सितम्बर 11 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। सहकारिता विभाग की ओर से बुधवार को जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में आम जनता के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सहकारिता कार्यालय मुंगेर में जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद के नेतृत्व में लगाए गये शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांचकर नि:शुल्क दवा दी गई। श्री प्रसाद ने बताया कि सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में सीएचओ प्रशांत कुमार, एएनएम रेणु कुमारी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे। सदर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर बीडीओ आर के राघव के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने दो दर्जन से अधिक रोगियों की जांच की। मरीजों का शुगर, ब्लड ...