लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सहकारिता विभाग द्वारा शुक्रवार से एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मत्स्य विकास मंत्री डा. संजय निषाद, पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। सहकारिता मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में नवीन डिजिटल मेंबरशिप पोर्टल, ऑनलाइन सदस्यता, सीएससी/जनऔषधि के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एम-पैक्स को सम्मानित किया जाएगा। यह अभियान 12 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें 24 लाख नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य है। सदस्यता महाभियान के तहत 226 रुपये सदस्यता शुल्क देकर कृषक-अकृषक समिति...