पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहकारिता विभाग का मुख्य उद्देश्य किसानों, उद्यमियों और आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें। सहकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है। जनता की प्रतिक्रिया गांवों और पंचायतों में रहने वाले लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि इस एलईडी वाहन के माध्यम से उन्हें उन योजनाओं की जानकारी मिल रही है, जिनके बारे में वे हले अनभिज्ञ थे। इसके अलावा, वे यह भी जान पा रहे हैं कि इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाए और इसके लिए कहां आवेदन करना होगा। बता दें कि सहकारिता विभाग ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी एलईडी वाहन के माध्यम से दे रही है। यह वाहन पूर्णिया जिल...