फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कोआपरेटिव बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप गंगवार का भाजपा कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमे क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सहकारिता उत्तर प्रदेश की एक बहुत बड़ी संस्था है। उत्तर प्रदेश में जब पहली बार मुलायम सिंह यादव जब सहकारिता मंत्री बने थे तो उन्होने सहकारिता के उत्थान के लिए नही बल्कि निजी स्वार्थ के लिए सहकारिता विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया। बाद में अखिलेश यादव की सरकार में सहकारिता में भ्रष्टाचार और धांधली जारी रही। वर्ष 2017 मे योगी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद सहकारिता क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिये गये। आज पूरी तरह से यूपी का सहकारिता विभाग समाजवादी पार्टी से मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये सहकार...