बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सहकारिता के उत्तरोत्तर विकास का भरपूर लाभ यहां के किसानों को मिल रहा है। इससे किसानों में समृद्धि आने से उनके परिवार व समाज में खुशहाली आ रही है। इसके साथ ही सहकारिता आंदोलन को भी मजबूती मिल रही है। ये बातें रविवार को बेगूसराय केन्द्रीय सहकारिता अधिकोष की पनहास में आयोजित 66वीं वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने कहीं। इससे पहले कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलन में भाग लिया। मंत्री ने बेगूसराय जिले की सभी सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष से सहकारिता के विकास में आगे आने का आह्वान करते हुए सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारी समितियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से जुड़ने का अनुरोध किया। इसके बाद तत्पश...