हल्द्वानी, मार्च 18 -- हल्द्वानी। गौलापार मदनपुर के किसान नरेंद्र सिंह चुफाल ने कॉपरेटिव सोसाइटी से लिए जाने वाले लोन में सोसाइटी कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को मामले में शिकायत लेकर किसान ने जिला सहायक निबंधक डीएस नपलच्याल को शिकायत सौंपते हुए कहा कि ब्याज मुक्त लोन चुकाने में भी किसानों से अतिरिक्त राशि ली जा रही है। किसान नरेंद्र ने बताया कि वह कुंवरपुर सहकारी समिति के सदस्य हैं, साथ ही लघु सीमांत किसान की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण ऋण योजना के तहत 14 अक्तूबर को 26400 रुपये का ऋण जीरो प्रतिशत ब्याज पर लिया। आरोप लगाया की जब वह 10 मार्च को समिति को लोन की राशि चुकाने गए तो उनसे 744 रुपये अतिरिक्त यानी कुल 27144 रुपये ले लिए गए। इसी तरह पिछले वर्ष लिए गए लोन का भी समिति में 950 रुपये बकाया ...