हाजीपुर, फरवरी 19 -- राजापाकर। संवाद सूत्र सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता रथ के द्वारा दी जा रही है। मंगलवार को सहकारिता रथ प्रखंड कार्यालय में पहुंचा। इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ पैक्स एवं रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पैक्स भवन पर सहकारिता रथ रवाना हुआ। जहां रथ पर लगे बड़े स्क्रीन के द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बिहार राज फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, गोदाम निर्माण, सहकारी भवन निर्माण, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन योजना, खाद्यान्न आपूर्ति अधिप्राप्ति सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार द्वारा दी गई है। इस अवसर पर महिला पुरुष किसानों की भारी भीड़ देखी गई। किसानों को सहकारिता के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सुविधा...