गाजीपुर, दिसम्बर 7 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सहकारिता रत्न से विभूषित इफको के पूर्व निदेशक स्व. राजकुमार त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि पर रविवार को युसुफपुर सहकारी संघ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि इफको निदेशक विजय शंकर राय ने उनके साथ अपनी आत्मीयता, मित्रता और लगभग छह दशक तक साथ रहने के दौरान बिताये गए अनुभव को साझा किया और कहा कि राजकुमार त्रिपाठी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी नेताओं में उनकी एक पहचान थी। पूर्व विधायक जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्व. राजकुमार त्रिपाठी ने शिक्षा और सहकारिता के क्षेत्र में उच्च माप दण्ड स्थापित किया। सहकारिता के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर सहकारिता आन्दोलन को मजबूत किया। भाजपा नेता विर...