देहरादून, सितम्बर 11 -- उत्तराखंड में तीन अक्तूबर से 31 दिसम्बर तक हर जिले में लगेंगे मेले सहकारिता मेलों में युवाओं को दी जाएगी सहकारिता की जानकारी देहरादून, मुख्य संवाददाता। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड में एक अक्तूबर से राज्य भर में लगने वाले सहकारिता मेलों को स्थानीय अर्थ व्यवस्था के लिए अहम बताया। कहा कि इन मेलों में युवाओं को सहकारिता की जानकारी दी जाएगी। ताकि वे सहकारिता से जुड़ी योजनाओं का हिस्सा बन कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर बनें। मंत्री धन सिंह ने कहा कि राज्य की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग तीन अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक सभी जिलों में सहकारी मेलों का आयोजन करेगा। विशेष थीमों पर आधारित इन मेलों में किसानों, काश्तकारों, कारीगरों...