श्रीनगर, अक्टूबर 8 -- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में आवास विकास मैदान में आयोजित जनपद स्तरीय सहकारिता मेले के द्वितीय दिवस पर बुधवार को उत्साह, सहभागिता और सांस्कृतिक रंगों का समागम देखने को मिला। मेले में सैकड़ों महिला सहायता समूहों, मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटियों और कृषक उत्पादक संगठनों के स्टालों में उत्पादों को बाजार मिलता हुआ दिखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र अंथवाल ने कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और ग्रामीण आत्मनिर्भरता की जीवंत मिसाल है। कहा कि राज्य सरकार सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाकर गांव-गांव में रोजगार और उत्पादन की नई संभावनाएं विकसित कर रही है। उन्होंने महिला समूहों और युवाओं से आह्वान किया कि वे सहकारिता आंदोलन से जुड़कर अपने उ...