चम्पावत, नवम्बर 18 -- टनकपुर में सहकारिता मेला जारी है। मेले में हरेला क्लब और अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विद्यार्थियो की तमाम प्रतियोगिताएं भी हुई। टनकपुर गांधी मैदान में सहकारिता मेला जारी है। मेले में पहाड़ी पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता हुई। जिसमें अनीता नैथानी पहले, रीता कलखुड़िया दूसरे और पूनम गड़कोटी तीसरे स्थान पर रहीं। नशा मुक्ति में अंश गहतोड़ी, सिद्धि जोशी, आयुष निबंध जूनियर में कैलाश जोशी, सिद्धि जोशी, शिवांश सीनियर में गौरव गड़कोटी, मयंक जोशी और सोनिया चौहान पहले तीन स्थान पर रहे। निर्णायक पूर्व प्रधानाचार्य गीता चंद, लीला तिवारी रही। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, संयुक्त निबंधक मंगला प्रसाद त्रिपाठी, सहायक निबंधक प्रेम प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, उप महा प्रबंधक संजीव सिंह, अपर जि...