देहरादून, जुलाई 9 -- सहकारिता में व्यापक सुधार को नियमावलियों में होंगे बदलाव: धन सिंह सहकार मंथन में सहकारी संस्थाओं को आगे बढ़ाने पर दिया जोर सहकारी बैंकों में ट्रांसफर पॉलिसी होगी लागू, बेहतर प्रदर्शन पर प्रमोशन देहरादून, मुख्य संवाददाता। एफआरआई में आयोजित सहकार मंथन-2025 के समापन अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में व्यापक सुधार को सहकारी अधिनियम, नियमों में बदलाव किया जाएगा। ताकि सहकारी व्यवस्था को भविष्य के लिहाज से और पारदर्शी बनाया जा सके। सहकारी बैंकों में ट्रांसफार्मर पॉलिसी को लागू किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही प्रमोशन ट्रांसफर होंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सहकारिता अब केवल बैंकिंग तक सीमित न रहकर, एक सामाजिक आर्थिक आंदोलन बन गया है। इसके लिए पारदर्शिता, तकनीक और स्थ...