हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सहकारिता में लोग स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोकल उत्पाद तैयार कर रोजगार पा रहे हैं। इस मेंले के जरिए उन्हें बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह बातें उन्होंने सहकारिता मेला के शुभारंभ करते हुए कही। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकारिता मेला का मंगलवार को ऋषिकुल मैदान में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, मेयर नगर निगम किरन जैसल, अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा और अन्य अतिथियों ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

ह...