बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- एम पैक्स महासदस्यता अभियान 2025 को लेकर मंगलवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से समीक्षा कर अफसरों को निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर बैंक में आयोजित बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीके शर्मा ने शाखाओं पर बनाए गए सदस्यों के बारे में जानकारी लेते हुए सचिवों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान में जिला दूसरे नंबर पर है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीके शर्मा बताया कि समीक्षा के अनुपालन में आयोजित बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर तहसीलवार जानकारी ली गई है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में जो लक्ष्य जिले को मिला है। उसके सापेक्ष ज्यादा से ज्यादा सदस्य जिले में बनाए जाएंगे। इसके लिए सभी समिति के सचिवों को निर्देश जारी किए हैं। जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ हरीश चन्द ने बताया कि ...