मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। राज्य के सहकारिता, वन-पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी का रविवार को मुजफ्फरपुर में अभिनंदन होगा। पुरातन विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में नगर विधायक रंजन कुमार का भी अभिनंदन किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक रविनंदन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी छात्र जीवन में मुजफ्फरपुर में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर से पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनने वाले आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं और परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले शिक्षक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। 1974 से अब तक के वैसे कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शरीक होंगे जो फिलहाल दूसरे जिला या राज्य म...