पटना, नवम्बर 25 -- सहकारिता मंत्री प्रमोद कुमार ने मंगलवार को मंत्रीकक्ष में मंत्रोच्चार के बीच शंखनाद कर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जहानाबाद के ऐरकी गांव की दलित महिलाएं भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होंने विभाग की प्राथमिकताएं गिनाईं। कहा कि पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ विभाग की विभिन्न योजनाओं को लागू किया जाएगा, ताकि आम लोगों तक इसकी पहुंच सम्भव हो सके। धान खरीद की व्यवस्था बेहतर कर आम किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग आम जनता से जुड़ा विभाग है। इसमें विभिन्न समितियों के जरिए लोगों तक रोजगार एवं उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित कराना सरकार की प्रतिबद्धता है। महिला सशक्तीकरण के लिए सहकारिता विभाग की ओर से की जा रही पहल को और प्रभावी बनाया जाएगा ताकि विभाग की...