हाजीपुर, अगस्त 4 -- वैशाली। संवाद सूत्र बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ वैशाली स्थित ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर के प्रधान पुजारी अमीरनाथ मिश्र द्वारा मंत्री को विधिवत पूजा-अर्चना कराया गया। उन्होंने राज्य और देश की सुख-समृद्धि, शांति तथा जनकल्याण की मंगलकामना की। पूजन के पश्चात मंत्री ने कहा कि आज बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा, बिहार में पुल-पुलियों, सड़कों एवं आधारभूत संरचना का तेजी से विकास हो रहा है। यह कार्य जिस गति से हो रहा है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता तथा विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को जाता है। डॉ. कुमार ने सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि विभाग के विभिन्न का...