जौनपुर, दिसम्बर 17 -- शाहगंज। नगर के जेसीज चौक पर बुधवार को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का विधायक रमेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को एक नई ऊर्जा देने का काम करेंगे। उनका व्यापक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। उन्होंने संजय निषाद के हिजाब बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पहले जावेद अख्तर के बयान को देखा जाए वह भी वायरल हो रहा है। भाजपा से ज्यादा महिलाओं का सम्मान कोई नहीं करता और हमें अपनी पहचान तो दिखानी ही पड़ेगी। कल को ये न हो जाए कि किसी गलत व्यक्ति को सम्मानित कर दिया गया। इसलिए पहचान देखने के लिए नीतीश कुमार ने हिजाब हटा दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चिन्ताहरण शर्मा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धीरज पाटिल, भुनेश्वर मोदनवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, सिकन्दर साहू, म...