मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- कुढ़नी। तुर्की स्थित चंद्रहटी के समीप एक रिसोर्ट में रविवार को जिला सहकारी संघ के बैनर तले आमसभा हुई। इसमें सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमर पांडेय, उपाध्यक्ष महेश राय ने शिरकत की। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर राय, प्रदीप राय, कंठलाल राय के अलाव जिले सभी पैक्स अध्यक्षों ने 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही सहकारिता व मत्स्यजीवी से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। वक्ताओं ने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया में मिल मालिकों एवं पदाधिकारियों द्वारा किसानों व पैक्स प्रतिनिधियों का शोषण किया जाता है। मिलर 7 से 15 किलो प्रति क्विंटल तक अतिरिक्त धान वसूलते हैं, जिसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि पैक्स स्वतंत्र रूप से चावल की आपूर्ति सीधे बिहार राज्...