बिजनौर, मई 3 -- भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह द्वारा सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार तथा रजिस्टार सहकारिता उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है। जिसमें किसानों को गन्ना फसल के लिए ऋण उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया है। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में जनपद बिजनौर की अधिकांश सहकारी समितियों में गन्ना फसल के लिए ऋण केवल उन्हीं किसानों को दिया जा रहा है जिनका गन्ना भुगतान संबंधित समितियों के माध्यम से किया गया हो। जबकि बहुत से किसान निजी मिलों को गन्ना बेचते हैं, जिससे उनके खाते में समिति द्वारा ऋण नहीं भेजा जाता। इससे इन किसानों को लगभग 80 प्रतिशत तक की फसल लागत स्वयं वहन करनी पड़ती है, जो आर्थिक रूप से अत्यंत कठिन है। किसान स...